जिंदगी एक तोफा
जिंदगी एक तोफा जिंदगी एक तोफा है , उसे कभी खोना मत सुख -दुःख तो इसके किनारे है , सुख मिले तो अपनो से नाता तोडना मत , दुःख मिले तो ज़िंदगी से मुह मोडना मत , क्योंकी, जिंदगी एक तोफा है , उसे कभी खोना मत कार्य तो सब करते है , लेकीन आप ऐसा कार्य करो जिससे औरो को प्रेरणा मिले जैसे बागो में रंग -बिरंगी फुल है खिले -खिले अगर किसी को आपके मदद की जरूरत हो तो अवश्य उनकी मदद करो किसी की आँखो में आँसू आए तो उन्हें पोछने का प्रयास करो ,
बड़े -बुड़ो का अपमान कभी करना मत गैरो को साथ देना छोड़ना मत क्योकी ,
जिंदगी एक तोफा है उसे कभी खोना मत
प्यार करो उनसे जिनको आपकी फिक्र और आपको उनपे ऐतबार
अगर किसी तोफा देना हो ,
तो ऐसा तोफा दो जिसे देखकर उनके
होठो पर हसी और आँखो में प्यार दिखें ,
अगर किसी का हाथ थामा है
तो उम्रभर उनका साथ दो
साथ देने का वादा किया है तो उसे तोड़ना मत
क्योकी ,
जिंदगी एक तोफा है उसे कभी खोना मत |
Nice 👌👌👌👏👏👏
ReplyDelete