milane aao na jara
मिलने आओ ना जरा
ख़त्म होने लगी इंतजार की घड़ी ,
अब तो मिलने आओ ना जरा |
बहोत सहेली ये जुदाई अपना बनालो जरा |
ये दिल , ये धड़कन और
ये जिंदगी तेरे बिन अधूरी है |
न जाने क्यों भगवान ने लिखी ,
तेरे - मेरे बिच ये दुरी है |
तु आए तो सास चलती है |
तु जाए तो ये रूकती है |
दुश्वार होने लगा तेरे खातिर जीना मेरा
ख़त्म होने लगी इंतजार की घड़ी ,
अब तो मिलने आओ ना जरा || १ ||
तेरा साथ निभाने के लिए तरसती हूँ। तेर हाथ पकड़ने के लिए मरती हूँ ।। तुझपर ये जान निछावर है।। तुझपर मरमिटने की चाहत है।। तु चाँद है इस दिल का अब तू ही है सीतारा ख़त्म होने लगी इंतजार की घड़ी अब तो मिलने आओ ना जरा || २ ||
ये दिल धड़कता है तेरे लिए |
ये मचलता है सिर्फ़ तेरे लिए |
कैसे समझाऊ इस दिल को ,
मै ख़ुद ना समझ पाई ,
आजा सजना मेरे पास ,
बहोत हो गई ये जुदाई |
स्वागत के लिए तेरे दरवाजा ,
इस दिल का हमेशा रहेंगा खुला |
आकर मेरे दिल में देखो ना जरा |
ख़त्म होने लगी इंतजार की घड़ी ,
अब तो मिलने आओ ना जरा || ३ ||
Comments
Post a Comment